How to register Mobile number in your vehicle Registration Cretificate no.(RC) ?

अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाइल न० कैसे फीड करे ?

यदि आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन न० पर आपका मोबाइल न० फीड नहीं है या आपका रजिस्टर किया हुआ मोबाइल न० खो गया या बंद हो गया है तो आप अपने वाहन के  रजिस्ट्रेशन न० पर अपना नया मोबाइल न० स्वय भी ऑनलाइन फीड/अपडेट कर सकते है मोबाइल न० रजिस्टर होने पर परिवहन विभाग से आने बाली सूचनाये आपके मोबाइल पर पहुच जाती  है इसके साथ ही ई चालान होने पर इसकी  सूचना आपके मोबाइल पर ही भेजी जाती है 

मोबाइल न० अपडेट/ फीड करने का प्रोसेस 

सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ ओपन करे | परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ONLINE SERVICES ड्रापडाउन मीनू में से Vehicle Related Services को सलेक्ट करें 

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस राज्य का है उसे सेलेक्ट करें यदि आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली या सिक्किम का है तो आप Delhi & Sikkim State सेलेक्ट करे और यदि किसी अन्य प्रदेश का है तो Other State सेलेक्ट करे |

दिल्ली या सिक्किम स्टेट के गाड़ी रजिस्ट्रेशन पर मोबाइल अपडेट करने के लिए

1- सबसे पहले Delhi & Sikkim State सेलेक्ट करें परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाये  | यदि आप पहले से पंजीकृत है तो सीधे लॉग इन बटन पर क्लिक करके लॉग इन करें अथवा अपना खाता बनाने के लिए पंजीकरण (Register) बटन पर क्लिक करें यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना पूरा नाम ,ईमेल id,  मोबाइल न० तथा राज्य चुनकर , सुरक्षा कोड भरकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करे |

2- रजिस्टर होने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा | उसके लिए आपको अपनी ईमेल id ओपन करके ईमेल वेरिफिकेशन पर क्लिक करके OTP ENTER करके अपना नया लॉग इन पासवर्ड बनाना होगा |

3- अब आप यूजर id में अपनी ईमेल id और अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले |लॉग इन होने के बाद OTHER SERVICES में जाकर UPDATE VEHICLE OWNER'S MOBILE NO. पर क्लिक करें |

4- Update Vehicle Owner's Mobile No. पर क्लिक करने पर इस तरह से पेज खुलेगा

इसमें आप  अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न० , चेसिस न० ,  इंजन न० तथा अपना मोबाइल न० डालकर Generate OTP पर क्लिक करे

5- मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर Update पर क्लिक करें | जैसे Update पर क्लिक करेंगे आपका मोबाइल न० आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में फीड हो जायेगा |

Uttar Pradesh, Jharkhand, Meghalaya, Rajasthan, West Bengal, Assam, Tripura, Himachal Pradesh, Puducherry, Bihar, Haryana, Tamil Nadu, Odisha, Karnataka, Chhattisgarh, Kerala, Uttarakhand के वाहन के रजिस्ट्रेशन पर मोबाइल न० अपडेट/ फीड करने का तरीका

1- सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ ओपन करे | परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ONLINE SERVICES ड्रापडाउन मीनू में से Vehicle Related Services को सलेक्ट करें |उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस राज्य का है उसे सेलेक्ट करें|  गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली या सिक्किम का है तो आप "Delhi & Sikkim State" सेलेक्ट करे और यदि किसी अन्य प्रदेश का है तो "Other State" सेलेक्ट करे  |
2- Other State सेलेक्ट करने पर आपके सामने Vahan Citizen Services की होम पेज ओपन होगा | इसमें आपको Update Mobile Number बटन पर क्लिक करना है

3- Update Mobile Number बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज कई राज्यों के नाम दिखाई देंगे | यदि इसमें आपके राज्य का नाम दिख रहा है तो Yes बटन पर क्लिक करें |
4- उसके बाद एक और पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न०, चेसिस न० , और इंजन न० भरकर Show Details बटन पर क्लिक करना है


HOW TO CORRECT AADHAAR IN PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना आधार नंबर कैसे सुधारे ?

यदि आपका भी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस आधार न० से नहीं खुल रहा है लेकिन बैंक अकाउंट से खुल रहा है तो इसका मतलब है कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपका आधार न० गलत फीड है जिस कारण स्टेटस में आधार न० Not VERIFIED लिखकर आरहा होगा | जब तक आपके pm किसान के स्टेटस में Aadhaar Number Verified नही होगा तब तक आपकी आगे की आने बाली किस्ते नहीं आयेगी | आप स्वयं भी अपना आधार न० सही कर सकते है लेकिन सही आधार न० फीड  करने के लिए आपको PM Kisan में फीड  गलत आधार न० पता होना चाहिए जिससे की आप अपने Pm Kisan पोर्टल  पर उपलब्ध Edit Aadhaar Details सेक्शन में  लॉग इन कर सके |

 PM किसान सम्मान निधि योजना में फीड अपना गलत आधार न० कैसे पता करे ?

PM किसान सम्मान निधि योजना में फीड अपना गलत आधार न० पता करने के लिए सबसे पहले अपना PM किसान का स्टेटस अपने बैंक अकाउंट न० से निकाले और उसमे दिखाई दे रहे अंतिम चार अंको को अपने आधार के अंतिम चार अंको से मिलान करके देखे ? यदि उनमे एक आदि अंक गलत हो तो आपको क्या करना है अपने pm किसान के स्टेटस में दिखाई दे रहे  चार अंको को अपने आधार के शुरू के आठ अंको के साथ मिलाकर एक 12 अंको की संख्या अलग नोट कर लेनी है अब उसी संख्या से अपना PM किसान स्टेटस चेक करके देखे यदि उस संख्या से आपका स्टेटस दिखाई दे जाता है तो यह संख्या ही आपका गलत आधार है जैसे












समझने के लिए ऊपर दिखाई गयी फोटो में pm किसान स्टेटस में आधार के अंतिम 4 अंक और आधार के अंतिम 4 अंक अलग अलग है क्योकि स्टेटस में लास्ट के अंक 2010 है जबकि आधार में अंतिम अंक 2222 है तो हमें क्या करना है आधार के शुरू के 8 अंक 0000 1111  तथा स्टेटस के लास्ट के 4 अंक 2010 दोनों को मिला कर एक नया न० बनाना है जैसे 0000 1111 2010 | इस प्रकार हम अपना गलत आधार न० प्राप्त कर सकते है इस न० से ही PM किसान वेबसाइट पर Farmer Corner में में उपलब्ध Edit Aadhaar Failure Record में login करके हम PM किसान सम्मान निधि में फीड गलत आधार न० की जगह अपना सही आधार न० फीड  कर सकते है 

और यदि किसान सम्मान निधि स्टेटस में दिखाई दे रहे आधार के अंतिम 4 अंक और आपके आधार के अंतिम 4 अंक समान है तो PM किसान में आपका आधार शुरू में कही पर गलत है जो छिपा(Hide) होने के कारण दिखाई नहीं देता है इस प्रकार की समस्या में आपको अपने जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय या अपने ब्लाक स्तर के कृषि बीज गोदाम  पर मौजूद अपने क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क करके अपना गलत आधार न० प्राप्त कर सकते है या उनके पास ही अपने कागजात जैसे आधार कार्ड ,बैंक पासबुक , आदि जमा करके सही करने का अनुरोध कर सकते है |
पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप समझने के लिए इस विडियो को देखें








पीएम किसान योजना से संबंधित जानकारी

पीएम किसान योजना से संबंधित जानकारी                                

1-  जिन किसान भाइयों का आधार से स्टेटस चेक करने पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगी  दिखाई देता है (यानि Installment Stopped by State दिखाई दे रहा है ) उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है  जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी | इसके लिए किसान भाई अपने अपने बैंक खाते में आधार लिंक करवा ले और साथ ही बैंक में आधार से kyc भी करा ले जिससे PM किसान की किस्ते आसानी से आपके आधार लिंक्ड बैंक खाते में पहुच जाये |
नोट - कृपया ध्यान कुछ किसान भाइयो ने पेटीएम(Paytm) kyc करने वाले लोगो से Paytm Kyc करवाई है तो  उन किसान भाइयो की आधार के माध्यम से  आने वाली PM किसान की किस्त Paytm Payment Bank खाते में पहुच सकती है इसलिए यदि किसी ने Paytm kyc कराई है और उन्हें इसकी  जानकारी नहीं है वे सभी लोग यह चेक कर ले कि  उनका आधार किस बैंक में मैप किया हुआ है  ऐसे सभी किसान भाई  नीचे दी  गयी लिंक से अपना  स्टेटस चेक कर सकते है 
2- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर बैंक खाते की जगह पर आधार संख्या आ रही है उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है  जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी                                               
3-     जिन किसान भाइयों का आधार वेरीफाई नहीं है  उन किसान भाई के पंजीकरण  में दो प्रकार की समस्या हो सकती है.         

(i) -पीएम किसान साइड पर अगर आधार नंबर डालने पर अगर आपका डाटा दिख जाता है तब आपका आधार और पंजीकरण में  नाम अलग अलग है इसको सही करने के लिए आप किसी भी कामन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर  सकते है.                                                    

(ii)– पीएम किसान साइड पर बैंक खाता डालने पर डाटा दिख जाता  है लेकिन आधार से डाटा नहीं दिखता इसको सही करने के लिए  किसान भाई कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार पर या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क कर अपना आधार बेरीफाई करा सकते है।            
   
4- किसान द्वारा स्वय या CSC के द्वारा ऑनलाइन किये गए PM किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति चेक करने पर यदि रिजेक्टेड by स्टेट / डिस्ट्रिक्ट (Rejected By State/District) लिखकर  आ रहा है तो उन किसानो का पंजीकरण पहले से ही किया हुआ है लेकिन उनका पंजीकरण अपात्र बाली सूची में है | पंजीकरण अपात्र होने के कारण उनकी एक भी क़िस्त नहीं आयी है| किसान भाई  नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना खाता न० या मोबाइल न० , या अपना नाम डालकर अपना किसान पंजीकरण सर्च कर सकते है

अपना किसान पंजीकरण न० देखे