यदि आपका भी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस आधार न० से नहीं खुल रहा है लेकिन बैंक अकाउंट से खुल रहा है तो इसका मतलब है कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपका आधार न० गलत फीड है जिस कारण स्टेटस में आधार न० Not VERIFIED लिखकर आरहा होगा | जब तक आपके pm किसान के स्टेटस में Aadhaar Number Verified नही होगा तब तक आपकी आगे की आने बाली किस्ते नहीं आयेगी | आप स्वयं भी अपना आधार न० सही कर सकते है लेकिन सही आधार न० फीड करने के लिए आपको PM Kisan में फीड गलत आधार न० पता होना चाहिए जिससे की आप अपने Pm Kisan पोर्टल पर उपलब्ध Edit Aadhaar Details सेक्शन में लॉग इन कर सके |
PM किसान सम्मान निधि योजना में फीड अपना गलत आधार न० कैसे पता करे ?
PM किसान सम्मान निधि योजना में फीड अपना गलत आधार न० पता करने के लिए सबसे पहले अपना PM किसान का स्टेटस अपने बैंक अकाउंट न० से निकाले और उसमे दिखाई दे रहे अंतिम चार अंको को अपने आधार के अंतिम चार अंको से मिलान करके देखे ? यदि उनमे एक आदि अंक गलत हो तो आपको क्या करना है अपने pm किसान के स्टेटस में दिखाई दे रहे चार अंको को अपने आधार के शुरू के आठ अंको के साथ मिलाकर एक 12 अंको की संख्या अलग नोट कर लेनी है अब उसी संख्या से अपना PM किसान स्टेटस चेक करके देखे यदि उस संख्या से आपका स्टेटस दिखाई दे जाता है तो यह संख्या ही आपका गलत आधार है जैसे
समझने के लिए ऊपर दिखाई गयी फोटो में pm किसान स्टेटस में आधार के अंतिम 4 अंक और आधार के अंतिम 4 अंक अलग अलग है क्योकि स्टेटस में लास्ट के अंक 2010 है जबकि आधार में अंतिम अंक 2222 है तो हमें क्या करना है आधार के शुरू के 8 अंक 0000 1111 तथा स्टेटस के लास्ट के 4 अंक 2010 दोनों को मिला कर एक नया न० बनाना है जैसे 0000 1111 2010 | इस प्रकार हम अपना गलत आधार न० प्राप्त कर सकते है इस न० से ही PM किसान वेबसाइट पर Farmer Corner में में उपलब्ध Edit Aadhaar Failure Record में login करके हम PM किसान सम्मान निधि में फीड गलत आधार न० की जगह अपना सही आधार न० फीड कर सकते है
और यदि किसान सम्मान निधि स्टेटस में दिखाई दे रहे आधार के अंतिम 4 अंक और आपके आधार के अंतिम 4 अंक समान है तो PM किसान में आपका आधार शुरू में कही पर गलत है जो छिपा(Hide) होने के कारण दिखाई नहीं देता है इस प्रकार की समस्या में आपको अपने जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय या अपने ब्लाक स्तर के कृषि बीज गोदाम पर मौजूद अपने क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क करके अपना गलत आधार न० प्राप्त कर सकते है या उनके पास ही अपने कागजात जैसे आधार कार्ड ,बैंक पासबुक , आदि जमा करके सही करने का अनुरोध कर सकते है |
पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप समझने के लिए इस विडियो को देखें
Aatmnirbhar Bharat Abhiyan in India or Self-reliant India is the new ray of hope in the form of a scheme initiated by India's Government. The Aatmnirbhar Bharat scheme lays the foundation stone for the long-term reformation and growth in the Indian Economy's crucial sectors that would lead to raised per capita GDP in the hour of crisis. Aatmnirbhar Bharat Abhiyan in India is like a dream come true for plenty of business setups, migrants, vendors, indigenous families, etc.
ReplyDelete