How to register Mobile number in your vehicle Registration Cretificate no.(RC) ?

अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाइल न० कैसे फीड करे ?

यदि आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन न० पर आपका मोबाइल न० फीड नहीं है या आपका रजिस्टर किया हुआ मोबाइल न० खो गया या बंद हो गया है तो आप अपने वाहन के  रजिस्ट्रेशन न० पर अपना नया मोबाइल न० स्वय भी ऑनलाइन फीड/अपडेट कर सकते है मोबाइल न० रजिस्टर होने पर परिवहन विभाग से आने बाली सूचनाये आपके मोबाइल पर पहुच जाती  है इसके साथ ही ई चालान होने पर इसकी  सूचना आपके मोबाइल पर ही भेजी जाती है 

मोबाइल न० अपडेट/ फीड करने का प्रोसेस 

सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ ओपन करे | परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ONLINE SERVICES ड्रापडाउन मीनू में से Vehicle Related Services को सलेक्ट करें 

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस राज्य का है उसे सेलेक्ट करें यदि आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली या सिक्किम का है तो आप Delhi & Sikkim State सेलेक्ट करे और यदि किसी अन्य प्रदेश का है तो Other State सेलेक्ट करे |

दिल्ली या सिक्किम स्टेट के गाड़ी रजिस्ट्रेशन पर मोबाइल अपडेट करने के लिए

1- सबसे पहले Delhi & Sikkim State सेलेक्ट करें परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाये  | यदि आप पहले से पंजीकृत है तो सीधे लॉग इन बटन पर क्लिक करके लॉग इन करें अथवा अपना खाता बनाने के लिए पंजीकरण (Register) बटन पर क्लिक करें यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना पूरा नाम ,ईमेल id,  मोबाइल न० तथा राज्य चुनकर , सुरक्षा कोड भरकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करे |

2- रजिस्टर होने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा | उसके लिए आपको अपनी ईमेल id ओपन करके ईमेल वेरिफिकेशन पर क्लिक करके OTP ENTER करके अपना नया लॉग इन पासवर्ड बनाना होगा |

3- अब आप यूजर id में अपनी ईमेल id और अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले |लॉग इन होने के बाद OTHER SERVICES में जाकर UPDATE VEHICLE OWNER'S MOBILE NO. पर क्लिक करें |

4- Update Vehicle Owner's Mobile No. पर क्लिक करने पर इस तरह से पेज खुलेगा

इसमें आप  अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न० , चेसिस न० ,  इंजन न० तथा अपना मोबाइल न० डालकर Generate OTP पर क्लिक करे

5- मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर Update पर क्लिक करें | जैसे Update पर क्लिक करेंगे आपका मोबाइल न० आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में फीड हो जायेगा |

Uttar Pradesh, Jharkhand, Meghalaya, Rajasthan, West Bengal, Assam, Tripura, Himachal Pradesh, Puducherry, Bihar, Haryana, Tamil Nadu, Odisha, Karnataka, Chhattisgarh, Kerala, Uttarakhand के वाहन के रजिस्ट्रेशन पर मोबाइल न० अपडेट/ फीड करने का तरीका

1- सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ ओपन करे | परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ONLINE SERVICES ड्रापडाउन मीनू में से Vehicle Related Services को सलेक्ट करें |उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस राज्य का है उसे सेलेक्ट करें|  गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली या सिक्किम का है तो आप "Delhi & Sikkim State" सेलेक्ट करे और यदि किसी अन्य प्रदेश का है तो "Other State" सेलेक्ट करे  |
2- Other State सेलेक्ट करने पर आपके सामने Vahan Citizen Services की होम पेज ओपन होगा | इसमें आपको Update Mobile Number बटन पर क्लिक करना है

3- Update Mobile Number बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज कई राज्यों के नाम दिखाई देंगे | यदि इसमें आपके राज्य का नाम दिख रहा है तो Yes बटन पर क्लिक करें |
4- उसके बाद एक और पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न०, चेसिस न० , और इंजन न० भरकर Show Details बटन पर क्लिक करना है


No comments:

Post a Comment